Punjab National Bank Se Home Loan Kaise Le: खुशखबरी पंजाब नेशनल बैंक दे रही है अपने ग्राहक को मनपसंद घर बनाने के लिए होम लोन, यहां से करें आवेदन

Punjab National Bank Se Home Loan Kaise Le: खुशखबरी पंजाब नेशनल बैंक दे रही है अपने ग्राहक को मनपसंद घर बनाने के लिए होम लोन, यहां से करें आवेदन

Punjab National Bank Se Home Loan Kaise Le

अगर आपका भी सपना है अपने मनपसंद का एक अच्छा सा घर बनाएं तो अब जो है चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहक को होम लोन देना शुरू कर दी है इस बैंक से आप अपने घर के लिए होम लोन लेकर आप आलीशान घर बना सकते हैं अगर लोन लेना चाहते हैं इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है उसके बाद क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या रहना चाहिए ब्याज दर एवं पात्रता क्या है इनसे जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं।

PNB Home Loan 2023 Overview 

लोन का नाम    पंजाब नेशनल बैंक होम लोन
लोन देने वाले बैंक का नाम    पंजाब नेशनल बैंक
प्रोसेसिंग शुल्क     लोन राशी का 0.35% + GST
लोन अवधि      30 वर्ष
ब्याज दर     7.35% प्रतिवर्ष से शुरू
आवेदन मोड    ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट    Click Here 

जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दे की भारत का कोई भी नागरिक Punjab National Bank से घर बनाने के लिए या फिर घर खरीदने के लिए, घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन आसानी से ले सकते है । पीएनबी होम लोन लेने के लिए आवेदन करना होगा जो आप आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों कर सकते है, अप्लाई करने के बाद में अगर आप बैंक के द्वारा दी गई सभी शर्तो और नियमों को पूरा करते है तो आपका होम लोन अप्रूव कर ही दिया जाता है ।आपको बता दे की पीएनबी (PNB) कई प्रकार के अलग अलग होम लोन योजनाएं अपने ग्राहकों को देता है आप PNB के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आसानी से ले सकते है ।

PNB Home Loan 30 वर्ष के लिए देता है और पीएनबी होम लोन की ब्याज दर 7.35% प्रतिवर्ष से ही शुरू होती है । इस होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी की 0.35% + GST लगता है । होम लोन के अंतर्गत दी जाने वाली लोन राशि आवेदक की आय और सिबिल स्कोर (CIBIL Score) जैसे कारकों पर ही निर्भर करता है । दोस्तो आवेदक की आय अधिक है और Credit Square अच्छा है तो आप अधिक से अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते है । पीएनबी आपको 75 लाख रूपये से भी अधिक का होम लोन दे सकता है ।

पीएनबी होम लोन के अंतर्गत दी जाने वाली लोन राशि आवेदक की आय और आयु,सिबिल स्कोर योग्यता व्यवसाय इन को ध्यान में रखते हुए दी जाती है । जितनी अधिक योग्यता को पूरा करते है, उतने ही ज्यादा होम लोन अमाउंट ले सकते है । 

पीएनबी होम लोन की लाभ और विशेषताएं 

  • Salaried (वेतनभोगी आवेदक) और Self Employed (स्वरोजगार) आवेदक पीएनबी होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है ।
  • पीएनबी होम लोन (Punjab National Bank Home Loan) समयावधि 30 वर्ष की है पंजाब नेशनल बैंक होम लोन का भुगतान आप समान मासिक किस्तों (ईएमआई) में भी कर सकते है ।
  • आवेदक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर या फिर अपने नजदीकी ही बैंक की शाखा में जाकर के पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है ।
  • घर खरीदने, घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकते है ।
  • और पीएनबी बैंक होम लोन अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर,कम दस्तावेजों और आसान आवेदन की प्रक्रिया पर होम लोन देता हैं ।
  • इसमें पीएनबी बैंक होम लोन योजनाएं करता है, जैसे की घर खरीद लोन, घर निर्माण लोन,घर विस्तार लोन , घर सुधार लोन और प्लॉट लोन आदि ।
  • अगर आप पीएनबी होम लोन की सभी शर्तो और नियमों को पूरा करते है तो PNB HOME LOAN बहुत ही कम समय में अप्रूव हो जाता है ।
  • पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की ब्याज दरें 7.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।

पीएनबी होम लोन में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 

दोस्तों आप PNB HOME LOAN के लिए Online Apply करना चाहते है तो निचे दिए गए सभी स्टेप को अच्छी तरह से follow करें

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www. PNB Home. com पर जाना होगा ।
  • अब वेबसाइट के home page पर ही आपको Home Loan का आप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें ।
  • इस बाद आपको Apply Now का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
  • यहां क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म Open हो जायेगा ।
  • pnb bank के द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी आप सही से डाले – उसमे अपना पूरा नाम, पता, लोन की जानकारी, अपने kyc दस्तावेज और बाद में फॉर्म को submit कर देना है ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद में बैंक का अधिकारी आपसे सम्पर्क कर लेगा और आपके दस्तावेज verify कर लेंगे।
  • उसके बाद ही लोन की प्रोसेस को बैंक के द्वारा आगे बढाया जायेगा ।
  • आप Punjab National Bank Home Loan के पात्र होते है, तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है ।
  • लोन की राशी आपके रजिस्टर bank account में tansfer कर दी जाती है । 

पीएनबी में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Punjab National Bank की शाखा में जाना होगा ।
  • बैंक में जाकर के आपको बैंक के अधिकारी को यह बताना होगा की आप होम लोन के लिए apply करना चाहते है ।
  • उसके बाद बैंक अधिकारी आपको लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा ।
  • फिर आपके सिबिल स्कोर और documents चेक किया जायेंगे और आपको यह जानकारी दी जाएगी की आप कितने ऋण राशी तक पात्र है ।
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा ।
  • सभी प्रक्रिया होने के बाद आपका लोन अप्रूवल कर दिया जायेगा और कुछ समय में लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी । 

Important Link

Homepage  Click Here 
Telegram  Click Here 
Official Website  Click Here 

निष्कर्ष

इस article में PNB Home loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है । आप इस आर्टिकल में दिए गए पीएनबी होम लोन की प्रक्रिया को फॉलो करके इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। अगर आपको इस होम लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। 

FAQs

पीएनबी में होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस होम लोन की ब्याज दर 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की अधिकतम लोन अवधि क्या है?

30 वर्ष।

PNB होम लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज क्या है?

ऋण राशि का 0.35% + GST 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!